ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां गांव निवासी अर्जुन ने बताया बीते सोमवार की देर रात विपक्षी अशोक रावत व उनका बेटा प्रदीप पुरानी रंजिश को लेकर गाली दे रहा था.मना करने पर लात घूसो व लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी,इस दौरान बीच बचाव को आयी पत्नी की भी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी पिता-पुत्र मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।