Breaking News

मुकदमे में सुलह समझौते के नाम पर विपक्षियों ने ठगे ढाई लाख रूपये ,

पीड़ित ने स्थानीय थाने पर आरोपियों के खिलाफ की लिखित शिकायत,

 

पीड़ित का आरोप शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस कई दिनों से थाने और चौकी की कटवा रही है चक्कर,दर्ज नहीं किया मुकदमा,

 

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का मामला।

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर। सरोजनीनगर थाने पर एक पीड़ित अपने संग हुई ठगी के मामले में कई दिनों से स्थानीय थाने और पुलिस चौकी का चक्कर काट रहा लेकिन पुलिस उसके प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करने के बजाये उसके साथ ढुलमुल रवैया अपनाये हुए है। पुलिस के ढुलमुल रवैये से उदासीन पीड़ित ने महकमे के उच्च अधिकारियो से शिकायत की बात कही।

 

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के हिन्द नगर निवासी ऋषभ रमानी पुत्र विष्णु रमानी का आरोप है कि उनका विवाह वर्ष 2021 में सबकी रजामंदी से यशोदा लालवानी पुत्री मोहन लालवानी निवासी अंजली पुरम अलबत्तिया थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा संग हुआ था। विवाह उपरांत आपसी मतभदे के कारण पत्नी से नहीं बन सका और पत्नी अपने मायके चली गई। मायके से ही उसने पति के खिलाफ दहेज़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोप है कि उस मुकदमे में उसकी पत्नी की मौसी केशवपुरम आवास विकास कानपूर निवासी द्रौपदी अवतानी ने मुकदमे में सुलह समझौते के लिए साढ़े चार लाख रूपये की मांग रखी। इस दौरान पत्नी के दूर के रिस्तेदार ने किशन मुलानी ने मुकदमे में सुलह समझौते कराने की गारंटी लेते हुए उन पर दबाव बनाया जिस पर वह राजी हो गए और बीते 30 जुलाई को अपनी पत्नी सास व साले के कहने पर टीपी नगर एसबीआई शाखा से ढाई लाख रूपये का ड्राफ्ट मौसी द्रौपदी के नाम बनवा कानपूर में उन्हें दे दिया था। आरोप है कि उनके द्वारा दिए गए ड्राफ्ट से पैसे निकाल लिए गए लेकिन मुकदमे में समझौता नहीं किया गया। जिसपर पीड़ित को अपने संग ठगी का एहसास होने पर आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की ही। लेकिन आरोप है कि उसके प्रार्थना पत्र पर कार्यवाई करने के बजाये पुलिस जाँच के नाम पर उसे थाने चौकी का चक्कर कटवा रही है लेकिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!