Breaking News

बाढ़ पीड़ितों को मिली राशन सामग्री व खाने के पैकेट 

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जो भी गांव से बाढ़ से प्रभावित हुये हैं, वहां पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर लोगों को राहत सामग्री एवं पके हुये खानें का वितरण किया जा रहा है। जहां पर पानी कम हो गया है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर छिड़काव किया जा रहा है व मेडिकल टीम लगी हुयी है जो लोगों को दवाएं उपलब्ध करा रही है।

जहां पर बाढ़ की समस्या है, वहां के राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है जो बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने का कार्य कर रही हैं। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार भी दिन में दो से तीन बार भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है जो बच्चों के खानें व अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर तहसील बिसवां-सीतापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रतनगंज मजरा गोविन्दापुर में बाढ़ प्रभावितों को 1400 लंच पैकट का वितरण किया गया। ग्राम बजहा के बाढ पीड़ितों को 25 पैकेट राशन किट वितरित की गई। अब तक बाढ़ प्रभावितों को 250 राशन किट वितरति की गयी है। अब तक कुल 29 मकानों के मुखिया को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कटान प्रभावितों को ग्राम रतनगंज मे भूमि चिन्हित की गयी है। वर्तमान में नदी का बहाव धीमा है, रतनगंज में कटान अत्यन्त धीमी है। बाढ़ चौकी अमन नगर व रतनगंज में लंच पैकेट व राशन किट का वितरण किया गया। लहरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 700 राशन किटों का वितरण आज किया गया।

तहसील महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत अखरी बंधा पर अस्थायी निवास कर रहे बाढ़ प्रभावित लोगों को 100 लंच पैकटों का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला ने बताया कि बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। तहसील प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं। राजस्व व विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!