इमलिहा के बी ओ वी शाखा प्रबन्धक ने दलित को जाति सूचक शब्दों से किया अपमानित
बाराबंकी दृष्टिकोण संवाददाता डॉ0 ओ0 एन0 सरोज विकास खण्ड सूरत गंज स्थित बैंक ऑक बडौदा शाखा इमलिहा के शाखा प्रबन्धक के द्वारा पीड़ित दीन बन्धु पुत्र अम्बर लाल निवासी ग्राम गैरा चक को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
पीड़ित ने बैंक में ऑयल मील लगाने हेतु जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ऋण स्वीकृति हेतु प्रस्ताव को बैंक ऑफ बड़ौदा को अग्रसरित कराया था। जिसके प्रस्ताव के सम्बन्ध में जानकारी के लिए दीनबन्धु बैंक गया था। शाखा प्रबन्धक द्वारा पीड़ित से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गयी।जिस पर पीड़ित ने असमर्थता जतायी तब शाखा प्रबन्ध गुस्से से अभदृतापूर्वक बदजबानी की जिसको लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित विभिन्न उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना है कि कमीशन खोर मैनेजर पर कोई कार्यवाही होती भी है। या नही?