खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के कृषक बंधुओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यान विभाग से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एम.आई.डी.एच. योजनान्तर्गत प्रस्तावित लक्ष्य यथा नवीन उद्यान रोपण टिशू कल्चर केला-80 हेक्टेयर पपीता-12 हेक्टेयर आम-10ग्10मी0-6हेक्टेयर आम-5ग्5मी0-6 हेक्टेयर , ड्रैगन फ्रूट कमलम-1 हेक्टेयर , स्ट्रॉबेरी-5 हेक्टेयर , करोंदा-5 हेक्टेयर फालसा-3 हेक्टेयर जैकफ्रूट-8 हेक्टेयर, संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार-100 हेक्टेयर मसाला फसल-प्याज रबी व खरीफ-200 हेक्टेयर पुष्प क्षेत्र विस्तार गेंदा-25 हेक्टेयर ग्लेडियोलस-7 हेक्टेयर के लक्ष्य जनपद-सीतापुर को प्राप्त हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के कार्यक्रम में लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रपत्र यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, मोबाईल नम्बर के साथ एकीकृत बागवानी विकास मिशन एम.आई.डी.एच. के कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग की बेवसाईट पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की तिथि से सात दिवस के अन्दर समस्त आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। अन्यथा पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा। योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर विभागीय दिशा निर्देशानुसार देय होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय पौधशाला परिसर, स्वरूपनगर से सम्पर्क किया जा सकता है।