खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कप्तानगंज /कुशीनगर । जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन मे वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में गिरफ्तार आरोपित की पहचान स्थानीय थानाक्षेत्र के बौलिया निवासी अनुप पुत्र संजय के रूप में हुई जिसके विरुद्ध अपहरण समेत दुष्कर्म व पास्को एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में कप्तानगंज थाने से थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार समेत व0उ0नि0 सुर्यभान यादव, उ0नि0 अश्वनी कुमार व का0 यशवन्त कुमार शामिल रहे।
