खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | लखनऊ के विधान सभा मार्ग बर्लिगटन चौराहा अलमास टॉवर निकट बेसमेंट में दोपहर समय अचानक से आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया | बेसमेंट में लगी केबिल में आग लगी थी | लोगो की सूचना पर पहुंची हजरतगंज फायर यूनिट ने दो दमकल की गाड़ी से मौके पर पहुँच फायर इंजन से आग पर काबू पाने में जुट गए | थोड़ी ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया | अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के मुताबिक आग भवन के बेसमेंट में विद्युत केबल में लगी थी जिसको फायर सर्विस यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग करके पूर्ण रूप से बुझा दिया गया आग से कोई जनहानि नहीं हुई है ।