Breaking News

फंदे से लटका मिला व्यापारी का शव

 

 

 

कपड़ा व्यापारी 11 फरवरी से लापता थे

 

 

पूरी तरह गल चुका था आधार कार्ड से शिनाख्त

 

 

आगरा, । घर से दुकान के लिए निकले कपड़ा व्यापारी 11 फरवरी से लापता थे। स्वजन और पुलिस उनकी तलाश में लगे थे। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को उनका शव पड़ोसी के घर की छत पर बने कमरे में फंदे से लटका मिला। शव पूरी तरह गल चुका था। उनकी जेब में रखे आधार कार्ड से स्वजन ने शिनाख्त की। पुलिस खुदकुशी की आशंका जता रही है। मगर, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।लोहामंडी क्षेत्र में राजा की मंडी फाटक के पास रहने वाले 38 वर्षीय दीपक सिघल की राजामंडी बाजार में वैष्णो हैंडलूम के नाम से कपड़े की दुकान है। 11 फरवरी को सुबह वे घर से दुकान की चाबी और आधार कार्ड लेकर गए थे। लेकिन वे दुकान पर नहीं पहुंचे। स्वजन ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने लोहामंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। दीपक सिघल के घर से एक मकान छोड़कर मोहनलाल का मकान है। दूसरी मंजिल पर चार-पांच कमरे बने हैं। इनमें खिड़की और दरवाजे भी नहीं हैं। पूरी तरह से खंडहर हो चुके इन कमरों में कोई जाता नहीं है। मकान में भूतल पर कई दुकान हैं। गुरुवार को दोपहर मोहनलाल के मकान की छत पर बने कमरों से दुर्गंध आ रही थी। कुछ लोगों ने ऊपर जाकर देखा तो पंखे के कुंडे से बंधे फंदे से एक शव लटका था। काफी दिन पुराना शव होने के कारण पहचान भी नहीं हो पा रही थी।शव को नीचे उतारकर तलाशी ली गई तो जेब में आधार कार्ड, डेबिट कार्ड और दुकान की चाबी मिली। इसके बाद स्वजन ने शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। मगर, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन बता रहे हैं कि कारोबार ठीक से नहीं चल रहा था। इसलिए वे परेशान चल रहे थे। कुछ लोगों से उन्होंने रुपये भी उधार लिए थे। खुदकुशी का कारण यही माना जा रहा है। दीपक के भाई विजय सिघल का कहना है कि जिस कमरे में शव मिला उसमें कोई स्टूल या कुर्सी नहीं मिली है। दीपक के पैर भी फर्श से छू रहे थे। पंखे के कुंडे से बंधे दुपट्टे से शव लटका था। हालत देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उनके भाई ने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस तर्क दे रही है कि शव कई दिन पुराना है। व्यापारी का शव पूरी तरह गल चुका था और कीड़े भी पड़ गए थे। दुर्गंध के कारण कमरे के पास भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। ऐसे में पुलिसकर्मियों को शव निकालने में बहुत मुश्किल हुई। पहले कमरे में दुर्गंध कम करने को इंतजाम किए। इसके बाद भी शव निकालने के बाद पुलिसकर्मियों को उल्टी हो गईं।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!