कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
आलमबाग ,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में संचालित लोहे की दुकान के मालिक ने,दुकान पर काम करने वाले मुंशी और 10अन्य कर्मचारियों पर दुकान के सामान की बिक्री में मिली भगत से हेराफेरी कर चोरी का आरोप लगाया है।दुकानदार की नामजद तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मद इस्लाम कुरेशी ने बताया कि, उनकी माता रईस बानो के नाम से इण्डिया स्टील सेल्स नाम से लोहे की दुकान है। जो कि 562/72 रामगढ़ कालोनी , कानपुर रोड पर संचालित है। दुकान पर लोहे के थोक और खुदरा क्रय – विक्रय का कार्य होता है। जिसके लिए दुकान पर कई कर्मचारी काम करते हैं। इस्लाम कुरेशी का आरोप है कि बीते 17अगस्त को दुकान पर मुंशी का कार्य करने वाले अंकित श्रीवास्तव को खाता बही में हेरा – फेरी कर 35000 / – का गबन करते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अन्य लोगों के नाम बताए जो दुकान का बिका माल खरीददारों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। और बिना जानकारी के चोरी से माल़ बेच आते हैं। उन्होंने मुंशी सतवंश, बहादुर , लक्ष्मन , सर्वेश , इमरान , मोनू , शिव कमल , रजनीश , शिव कुमार और सुशील पर चोरी से दुकान से लोहा निकाल कर, बिना दुकानदार को बताए , धोखाधड़ी करके बिना खाता बही में दर्ज कराये, बाहर ले जाकर अन्य फुटकर दुकानदारों के यहां बेच आते थे।
दोनों मुशी अंकित श्रीवास्तव,और सतवंश फर्म के खातों में धोखाधड़ी कर बेचे गये माल की कूटरचित फर्म के अधिकृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर क्रेताओं से पैसा ले लेते थे । कृष्णानगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
