उन्नाव, । सोहरामऊ थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर घर अपने ले गया और उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। तभी आरोपित के आशंकित पड़ोसियों ने लड़की के पिता को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने पीआरवी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस वहां से आरेपित को पकड़कर थाने लाई। किशोरी के पिता ने घर में बंद कर दुष्कर्म करने व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।सोहरामऊ थानांतर्गत एक गांव निवासी मुकेश मौर्या ने अपने ही गांव की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर मंगलवार की शाम को अपने घर ले गया और कमरे में बंद कर उससे दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट किशोरी के पिता ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई। एसओ अखिलेश पांडेय ने बताया कि लड़की को घर जाते आसपास के लोगों ने देख लिया था। काफी समय तक लड़की वापस नहीं आई तो इसकी सूचना लोगों ने खेत में काम कर रहे उसके पिता को दी। पिता लड़के के घर पहुंचा तो वहां उसे उसकी बेटी मिली। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी, उसके पिता व युवक को थाने ले आई। थाने पर गांव के लोग समझौता कराने का प्रयास करते रहे। जब बात नहीं बनी तो पिता ने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।
