रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव लालच कहें या बेवकूफी ऐसी तमाम घटनाए पहले भी घट चुकी है अपरचितों पर भरोषा करना जान जोखम में डालने के बराबर मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रैपुरा व जगदीस पुर से सम्बन्धित है जहां परिजनों ने कोतवाली में सिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीते 9 जुलाई को समय ग्यारह बजे दिनमें दो अपरचित लोग ग्राम जगदीसपुर आय और ट्रैकटर मालिक इन्दल पुत्र भगवन्ती रैदास नि० ग्राम रैपुरा व अनूप गौतम पुत्र बच्चन लाल नि० ग्राम जगदीस पुर थाना कोतवाली पुरवा जिला उन्नाव दोनो ही लोग ट्रैकटर ट्राली लेकर निकले और परिजनों को बताया कि नबाबगंज उन्नाव जाना है उक्त नयाट्रैकटर स्वाराज कम्पनी का है अभी नम्बर नही पड़े है परन्तु 26 घन्टे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी दोनों लोग वापस नही लौटे जिसपर परिजनों ने अनूप के मोबायल न०9076760892 व इन्दल के मोबायल न०9316799157 पर काल करना शुरू किया तो दोनों ही न० स्विच आफ बताय जारहे है परिजनों के सिकायती पत्र के अनुसार काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई ज