खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर क्षेत्र के गुरुनानक नगर मोहल्ले में चोरो ने एक बंद पड़े मकान में घुस कीमती जेवर कपड़े नगदी चोरी कर ले गए | गृह स्वामी को जब चोरी की जानकारी हुई तो कंट्रोल नंबर पर सूचना दे मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है | पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक आशियाना क्षेत्र में रहने वाली हसमित बग्गा पत्नी परमदीप बग्गा का एक मकान गुरुनानक नगर आलमबाग है जोकि बंद पड़ा है और पीड़िता बीच बीच में मकान की देख रेख के लिए आया जाया करती थी | पीड़िता की माने तो बीते 15 जून से 30 जून के बीच उनके मकान में घुस चोरो ने घर में रखे जेवर कपड़े और कुछ नगदी चोरी कर ले गए | जब वह अपने बंद पड़े मकान में पहुंची तो दरवाजे का कुंडा टेढ़ा देख घर में चोरी की जानकारी हुई जिसपर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | पुलिस से कोई मदद न मिलने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की | कृष्णा नगर पुलिस शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |