आलमबाग बाराबिरवा चौराहा चौबीस घंटे चकाचौंध व भीड़भाड़ वाला चौराहे है जो तीन एनएच मार्गो को जोड़ने वाला है जिस कारण यह चौराहा हमेशा जाम से जूझता रहता है इस चौराहे के सौन्द्रीयकरण और चौराहे को जाम से निजात दिलाने के लिए बीते दिनों मंत्री सुरेश खन्ना ने चौराहे का निरिक्षण किया जिसके बाद मंडलायुक्त समेत जिला प्रशासन पीडब्लूडी ने शासन के निर्देश पर इस चौराहे के सुधार के लिए विशेषज्ञों द्वारा रूट मैप तैयार कराया गया। जिसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू किया गया जिसमे चौराहे के निकट स्थित सुलभ काम्प्लेक्स,यातायात बूथ पुलिस चौकी पिंक बूथ एवं बाराबिरवा पुलिस चौकी को ध्वस्त कर चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया। साथ ही विपरीत दिशा से आवागमन करने वालो के इलेक्ट्रॉनिक चालान के उपकरण लगाए गए इसके बावजूद इस चौराहे पर जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। टैम्पो ऑटो एवं बैटरी रिक्शा इस जाम के कारण लम्बे समय से बन रहे है निर्देश के बावजूद यह वाहन चालक चौराहे पर ही ऑटो टैम्पो रोक सवारियों को उतारते और बैठाते है लेकिन स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है जब कोई वीआईपी गुजरता है तो यह हरकत में आते है और चौराहे से थ्री व्हीलर वाहनों को हटवाने में जुट जाते है। आखिर कब इन वाहन चालकों पर लगेगा लगाम और आमजन को मिलेगा जाम से निजात यह बड़ा सवाल उत्पन करता है।



