बाल शोषण के विरुद्ध बच्चे हुये जागरूक
लखनऊ। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था व एच.सी.एल. फाउंडेशन के सहयोग से लैंगिक समानता पर आधारित माई वर्थ कार्यक्रम लखनऊ जनपद के 14 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 6 राजकीय विद्यालयों के बच्चों व शिक्षकों जागरूक किया गया । माई वर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल चाइल्डलाइन द्वारा विद्यालयों में केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली व पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और अपील भी कि बच्चों से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो 1098 पर सूचना अवश्य दें, जिससे मुसीबत में फंसे बच्चे की तत्काल मदद की जा सकें । टीम सदस्य नवीन कुमार ने बच्चों को PPT के माध्यम से जेंडर पॉलिसी, लिंग भेदभाव व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और अपील भी कि लैंगिक भेदभाव जहां भी किया जा रहा तो उसकी सूचना संबन्धित हेल्पलाइन नंबर पर दें साथ ही सरकार द्वारा संचालित 112, 181, 1090, 102, 108, 1076, 1075 हेल्पलाइनों नंबरों की जानकारी भी दी । सभी को बाल शोषण के विरुद्ध जागरूक करते हुये बाल शैक्षिक फिल्म कोमल दिखाई गई और उन्हें सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारें बताया और अपील भी कि यदि किसी व्यक्ति का बर्ताव ठीक न लगे तो इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता, टीचर अथवा जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास हो उन्हें जरूर बताएं । इस प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा, मल्हौर, मटियारी, अमराई गांव, चिनहट कन्या, लाजपत नगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा पलटन छावनी में गोष्ठी का आयोजन कर लगभग 1400 बच्चों जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान माई वर्थ कार्यक्रम के पियर लीडर, चाइल्डलाइन टीम से कृष्णा शर्मा, नवीन कुमार, सरिता विश्वकर्मा, ललित कुमार, पारूल यादव, विद्यालयों की प्रधानाचर्या उपमा देवी, गीता सिंह, सुमन सिंह, पूनम श्रीवास्तव, वंदना गुप्ता, सुप्रिया श्रीवास्तव, रेखा सिंह, वंदना सिंह, सुमन कनौजिया, शिक्षकगण व माई वर्थ टीम के सदस्य उपस्थित रह कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।