ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां में नशे में धुत युवकों ने शराब के ठेके पर ले जाये जाने से मना करने पर ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
नगराम कस्बे के मोहल्ला सैय्यद वाड़ा निवासी मो० जावेद ने बताया वो ई रिक्शा चलाता है.बीते शनिवार की देर शाम निगोहां के नगराम मोड़ पर सवारियों का इंतजार कर रहा था तभी उदयपुर गांव निवासी दीपू अपने तीन अज्ञात साथियों के नशे में धुत होकर मौके पर आ धमके ओर रिक्शे में बैठकर जबरन शराब ठेके पर लेकर चलने का दबाब बनाने लगे,जब उसने ठेके पर जाने से मना कर दिया तो उक्त सभी ने लात घुसो से उसकी बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित चालक की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।