व्यापारियों को जागरूक कर गिनाये फायदे
कालपी जालौन
वाणिज्य कर विभाग में व्यापारियों का पंजीकरण कराने तथा जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के जागरूक करने के उद्देश्य से वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण श्रोत्रिय की अध्यक्षता में वाणिज्य कर पंजीयन जागरूकता को मद्देनजर रखकर सिरसा कलार के बाजार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी की खूबियों को व्यापारियों को बताकर जागरूक किया गया।
जीएसटी पंजीकरण गोष्ठी में
असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण कराने पर तमाम प्रकार के लाभ हैं। जीएसटी कर प्रणाली से सम्बोधित सभी कार्य घर बैठे आनलाइन किते जा सकते हैं।एवं कार्यालय आने की जरूरत नहीं रहती है। वाणिज्य कर अधिकारी अफजाल हुसैन ने बताया कि देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा है। इसके अलावा डेढ करोड रूपए वार्षिक कारोबार करने वाले छोटे तथा मझोले व्यापारियों के लिए समाधान की सुविधा है एंव दस लाख का व्यापारी दुर्घटना बीमा का भी लाभ देय है। इस मौके पर वाणिज्य कर अधिकारी के अलावा श्री रोहित अग्रवाल वरिष्ठ सहायक, श्री ईश्वर चंद्र सहायक, आशीष कुमार सहित विभागीय कर्मचारी व्यापारी उपस्थित रहे।
अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन