Breaking News

वाणिज्य कर अधिकारियों की मौजूदगी में जीएसटी पंजीकरण गोष्ठी आयोजित

 

व्यापारियों को जागरूक कर गिनाये फायदे

 

 

कालपी जालौन

वाणिज्य कर विभाग में व्यापारियों का पंजीकरण कराने तथा जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के जागरूक करने के उद्देश्य से वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण श्रोत्रिय की अध्यक्षता में वाणिज्य कर पंजीयन जागरूकता को मद्देनजर रखकर सिरसा कलार के बाजार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी की खूबियों को व्यापारियों को बताकर जागरूक किया गया।

जीएसटी पंजीकरण गोष्ठी में

असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण कराने पर तमाम प्रकार के लाभ हैं। जीएसटी कर प्रणाली से सम्बोधित सभी कार्य घर बैठे आनलाइन किते जा सकते हैं।एवं कार्यालय आने की जरूरत नहीं रहती है। वाणिज्य कर अधिकारी अफजाल हुसैन ने बताया कि देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा है। इसके अलावा डेढ करोड रूपए वार्षिक कारोबार करने वाले छोटे तथा मझोले व्यापारियों के लिए समाधान की सुविधा है एंव दस लाख का व्यापारी दुर्घटना बीमा का भी लाभ देय है। इस मौके पर वाणिज्य कर अधिकारी के अलावा श्री रोहित अग्रवाल वरिष्ठ सहायक, श्री ईश्वर चंद्र सहायक, आशीष कुमार सहित विभागीय कर्मचारी व्यापारी उपस्थित रहे।

 

अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!