Breaking News

मर्जर की आड़ लेकर परिषदीय विद्यालयों को बंद करने वाले निर्णय को बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी- तनुज पुनिया

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी- शिक्षा शत्रु भाजपा सरकार का 50 से कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को बन्द करने का निर्णय ग्रामीण परिवेश में रहने वाले गरीब बच्चों व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बच्चों का भविष्य बर्बाद नही होने देगी और सरकार के इस तानाशाही पूर्ण निर्णय को सड़क से सदन तक विरोध दर्ज करके सरकार को अपना निर्णय वापस लेने को मजबूर करेगी। यह वक्त चुप रहने का नही है यह वक्त है तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने का। अगर आज हम इन मर्जर किये जाने वाले स्कूलों को बन्द होने से नहीं बचा पाये तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। उक्त उद्वगार लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने आज भाजपा सरकार के प्राथमिक स्कूलों को मर्जर किये जाने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकुमार लोधी के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को छाया चौराहे कार्यालय के नीचे ज्ञापन प्रेषित करने के पूर्व कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों के बीच व्यक्त किया। उक्त अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि, देश का एक भी 6 वर्ष से 14 वर्ष का बालक शिक्षा से वंचित न हो इसके लिये कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का अधिकार लाकर गरीब छात्रों के लिये मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा दने का प्रावधान बनाया था और भाजपा सरकार स्कूलों को बन्द करके छात्रों के अधिकार का हनन करके उनके भविष्य से खेलने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकुमार लोधी ने बताया कि आज हम लोग प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर माननीय सांसद तनुज पुनिया एवं कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में प्रदेश सरकार के परिषदीय स्कूलों केे मर्जर करने के निर्णय के खिलाफ प्रदेश के महामहिम को जिलाधिकारी क माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करके उनसे उक्त निर्णय को वापस लिये जाने का अनुरोध कर रहे हैं। प्रदेश के महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि, कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद हजारों स्कूलों को खोलकर देश नौनिहालों का भविष्य बनाने का काम किया है लेकिन आज दुर्भाग्य से देश व प्रदेश में भाजपा और आरएसएस की सरकार है जो गरीब दलित एवं पिछड़ों को पढ़ा लिख नही देखना चाहतें है इस लिये प्राथमिक सरकारी स्कूलों को बन्द कराकर अशिक्षितों की फौज खड़ा करना चाहती है महामहिम सरकार के इस निर्णय में हस्तक्षेप करके इस मनुवादी निर्णय को वापस करायें। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राम कुमार लोधी, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, नेकचन्द्र त्रिपाठी, के0सी0 श्रीवास्तव, फरीद अहमद, राम हरख रावत, मोहम्मद जिशान, उमेश यादव, धर्मेन्द्र लोधी, चन्द्रकेश वर्मा, राहुल यादव, केशवराम लोधी, आनन्द रावत, राजेन्द्र सोनी सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन थे।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!