Breaking News

टाइम सिटी ग्रुप निवेशकों को दे रहा है जान से मारने की धमकी, पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय और सुरक्षा की गुहार

 

 

खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार

बाराबंकी। टाइम सिटी ग्रुप द्वारा निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों की माने तो आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज दिखा कर निवेश के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई की रकम हड़प कर ली। अब पैसा वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई ना करने पर पीड़ितों ने अब पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को दिए गये शिकायती पत्र में पीड़ितों ने टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक एवं कम्पनी के निदेशकों संतोष कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी, हरिशंकर, अजीत सिंह यादव, राहुल पांडे, सचिन शर्मा, सुशीला यादव व एचआर हेड बेबी पाठक, मैनेजर सूर्यभान सिंह, जीएम रीना शुक्ला व अशोक सिंह के ऊपर सहित कुल 12 लोगों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेजों के सहारे उनकी गाढ़ी कमाई की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि उनको कंपनी द्वारा‌ ठगे जाने की जानकारी तब हो सकी जब‌ पिछले वर्ष 21 नवंबर को एक समाचार पत्र में छपी खबर में उन्होंने पढ़ा कि टाइम सिटी ग्रुप निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़प कर फरार हो गई है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी तरह ही सैंकड़ों लोगों से कूटरचित दस्तावेज दिखाकर करोड़ों की ठगी की गई है। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी का प्रधान कार्यालय बबुरी गांव देवा में होने के चलते उन्होंने देवा थाने में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!