खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर । क्षेत्र के देवी कैल रघुनाथपुर मार्ग पर जल निगम की तरफ से डाली जा रही रोड के किनारे पाइप लाइन एक मीटर गहरे गड्ढे में डाली जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है महीने भर से पाइप लाइन का गड्ढा खुला पड़ा है। जिससे राहगिरो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।यह मार्ग सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों से भी जुड़ा हुआ है। सिंगल मार्क होने से विद्यालय के समय बच्चे मार्ग पर वाहनों से बाल बाल बचते नजर आए हैं। खुदी पड़ी रोड के चलते ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। सिंगल मार्ग होने के चलते वाहन क्रॉस नहीं हो पाते हैं। कई राहगीर इस गड्ढे में गिर भी चुके हैं। लंबी दूरी तक डाली गई पाइप लाइन के गड्ढे में वाहन फंस चुके हैं।
रात्रि में एक मीटर गहरा रोड के किनारे बना गद्दा खतरे का सबब बना हुआ है ।जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं ।ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों व जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि मार्ग को क्षतिग्रस्त करके डाल दिया गया है। गोंदलामऊ का यह मुख्य मार्ग बताया जा रहा है। यहां पर एंबुलेंस और कई वाहन निकलते हैं। पाइपलाइन के लिए खोदा गया गद्दा महीने से ऊपर खुला पड़ा हुआ है ।जल निगम के जेई राहुल कुमार का कहना है संबंधित को सूचित करके मार्ग को सही कराया जा रहा है।