खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर।क्षेत्र के विकास के लिए कंदुनी गांव में स्थित रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा किसानों के हितों में श्री श्री कृषि मंदिर की स्थापना की गई । मंदिर की स्थापना का उद्देश्य किसानों को रासायनिक खेती से प्राकृतिक (जैविक) खेती की तरफ आकृष्ट करना उद्देश्य है।
इस मंदिर का लोकार्पण श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परम तेज एवं कंपनी की सीएसआर अध्यक्ष अनीता चौहान द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि स्वामी परम तेज द्वारा स्वामी रविशंकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात मंदिर का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संस्था के प्रशिक्षक वेंकटेश कुमार ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों द्वारा हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा जैविक रसायनों के प्रयोग से प्रकृति व मानव जीवन पर क्या असर होगा इस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि धरती हमारी मां है और हमें उसके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा वह स्वस्थ होगी तो हम भी स्वस्थ व खुशहाल रहेंगे। हमें रसायनों से दूर रहकर जैविक खेती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा जिससे आने वाले समय में हम भी स्वस्थ सुखी व समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा की भारत का इस तरह का यह पहला मंदिर है जहां जैविक खेती की विस्तृत जानकारी आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ उपलब्ध है।
स्वामी परम तेज द्वारा उपस्थित लोगों से जैविक उत्पादों से हमारे शरीर को क्या-क्या फायदे होंगे इससे सम्बंधित जानकारी साझा की। कंपनी की सीएसआर अनीता चौहान ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफे के उद्देश्य से जैविक खेती की तरफ प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। हमारी कंपनी द्वारा आसपास के कुछ गांव से किसानों को गोद लिया गया है जिनको जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जैविक रसायनों की उपलब्धता एवं जैविक बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा समय-समय पर किसानों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयां तो जरूर हो रही हैं परंतु मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा हमारी फसलें जब स्वस्थ होगी तो हम भी स्वस्थ होंगे ।
इस दौरान संस्था के प्लांट हेड हरिशंकर शुक्ला ,अनिल जैन ,अजय गोस्वामी ,जनजीत सिंह , राजीव पांडेय ,अजय तोमर , विशाल शर्मा सहित कंपनी के कर्मचारी व क्षेत्र के कृषक मौजूद रहे।