खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।
अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार भी कर दिया। सदरपुर थाना इलाके में बीती शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे घर में बहन की आई बारात में मामूली कहासुनी से क्षुब्ध एक बाइस वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसको सीएचसी महमूदाबाद लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम उसका शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम महिमापुर निवासी छोटू पुत्र महादेव के घर शुक्रवार को बहन का विवाह था। दरवाजे बारात आई थी। जिसमें किसी से शराब के नशे में छोटू की मामूली कहासुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर छोटू ने घर के कमरे में जब सभी लोग बारात की खातिरदारी में लगे थे। उसी दौरान फांसी लगा ली।परिजनों द्वारा तत्काल उसे महमूदाबाद सीएचसी लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि परिजनों द्वारा शनिवार सुबह उसका बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा पंचनामा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।