विवाहिता ने अपने भाईयों संग मिल कर ससुर व सास को सड़क पर ही डंडों से पीटा
मेरठ, । कंकरखेड़ा में रिटायर्ड फौजी और उनकी पत्नी समेत छोटे बेटे पर जानलेवा हमले करने का मामला प्रकाश में आया है। रिटायर्ड फौजी समेत उनकी पत्नी व बेटा भी घायल हो गए। जानलेवा हमला करने का आरोप रिटायर्ड फौजी की पुत्रवधू समेत उसके दो भाई और तीन अज्ञात पर लगा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रिटायर्ड फौजी गजेंद्र सिंह के बेटे सचिन की शादी मुजफ्फनगर निवासी युवती से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दंपति में विवाद होने लगा। विवाहिता पिछले छह माह से अपने मायके में रह रही है। शनिवार शाम को विवाहिता अपने दो भाई और तीन अज्ञात स्वजन संग कंकरखेड़ा ससुराल पहुंची। उस समय घर पर रिटायर्ड फौजी की पत्नी सुशीला अकेली घर पर थी। सुशीला ने फोन कर अपने पति और छोटे बेटे को घर बुलाया। आरोप था कि विवाहिता ने अपने भाईयों संग मिल कर ससुर व सास को सड़क पर ही डंडों से पीटा। माता-पिता को बचाने आया छोटे बेटे को भी पीटा गया। पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने किसी तरह हमलावरों को रोका।पूरा प्रकरण पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का उपचार कराया। थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
