Breaking News

यूपी में सत्ता के संरक्षण में बिक रही जहरीली शराब – अखिलेश

 

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जहरीली शराब के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि जहरीली शराब की बिक्री सत्ता के संरक्षण में हो रही है। अब तक आजमगढ़, बदायूं, अंबेडकरनगर, आगरा, चित्रकूट, एटा और प्रयागराज सहित कई जिलों में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मर चुके हैं। सहारनपुर में तो 74 मौतें इससे हो चुकी हैं।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में जहरीली शराब का धंधा बेरोकटोक चल रहा है। सरकारी ठेकों से जहरीली शराब बिकने की शिकायतें मिलती रही हैं किंतु भाजपा सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। भाजपा राज में समाज का हर वर्ग पीड़ित और प्रताड़ित है। अब उसने तय कर लिया है कि अपमान और उत्पीड़न को और ज्यादा वह बर्दाश्त नहीं करेगा।सपा का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आगरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच एवं पीड़ित परिवार से मिलने 29 अगस्त को आगरा पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष मधु सूदन शर्मा, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव, ममता टपलू व सौरभ शर्मा शामिल हैं।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रदेश में जगहों का रंग और नाम बदलने का फैशन चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को गुमराह कर रहे हैं। वह सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने तंज कसा कि अगर मुख्यमंत्री को मालूम पड़ जाता है कि रंग व नाम बदलने से फायदा है तो तुरंत बदल दिया जाता है। उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया है। इसलिए किसी भी मोहल्ले, गांव व गली का नाम बदला जा सकता है। अगर आप भी गलती से लखनऊ चले गए, तो आपका भी नया नाम रख दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!