(मोहनलालगंज कोतवाली के इन्द्रजीतखेड़ा में दो बाइको में जोरदार भिडंत,तीन की हालत गम्भीर,ट्राम रेफर)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा मजरा अहमदपुर खालसा गांव निवासी प्रीति ने बताया सोमवार की सुबह वो अपने पति राजेन्द्र के साथ बाइक से अपने मायके गोसाईगंज के खुर्दही गयी थी जहां से शाम 5:00बजे के करीब वापस अपनी ससुराल जा रही थी,बाइक से दोनो जैसे ही गोसाईगंज मार्ग के इन्द्रजीतखेड़ा गांव के पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आयी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गयी। दुर्घटना में दोनो बाइको पर सवार राजेन्द्र व उसकी पत्नी प्रीति व वीरेन्द्र व उसकी पत्नी मौसमी निवासी रामपुर मजरा महुराकला थाना गोसाईगंज घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल वीरेन्द्र व राजेन्द्र,प्रीति को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस से सूचना के बाद सीएचसी पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से घायलो को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयें।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया दुर्घटनाग्रस्त बाइको को कब्जे में ले लिया गया है,दोनो ही बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे जिसके चलते बाइके अनियंत्रित होकर आमने-सामने आपस में टकरा गयी।दुर्घटना में घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भिजवाया गया था जहा डाक्टरो ने तीन की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।