खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर। कस्बा स्थित सिद्धेश्वर महादेव धाम में सोमवार को श्री सिद्धेश्वर रुद्र महायज्ञ भक्ति ज्ञान संत सम्मेलन का आयोजन विधि विधान से आरंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य जल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से आदि गंगा तट भटपुर पहुंची जहां से जल लेकर वापस सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
यज्ञ के आयोजक श्रीमत परमहंस परिब्राजक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8 बजे यज्ञ दीप प्रज्वलन महंत पवन गिरी महराज महराज द्वारा किया जाएगा। 9 जुलाई को पंचांग पूजन वेदी रचनादि का कार्य प्रातः नौ बजे से होगा। 10 जुलाई को अग्नि भगवान का प्राकट्य अरणि मंथन द्वारा तीन बजे होगा। उन्होंने बताया कि हवन, जप आदि का कार्य प्रतिदिन अपरान्ह दो बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगा। सत्संग एवं प्रवचन 3 बजे से 6 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि यज्ञ की पूर्ण आहुति 18 जुलाई को किया जाएगा। यज्ञ कार्यक्रम में हरिद्वार से महामंडलेश्वर अभयानंद सरस्वती, नैमिष से ब्रह्मर्षि स्वामी विद्यानंद सरस्वती, जौनपुर से स्वामी महेश्वरा नंद सरस्वती सहित दूर दूर से काफी संख्या में संत महात्मा पधार रहे हैं।
