ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां का बाल दशहरा मेल व रामलीला के मंचन के बाद 52फुट के रावण के पुतले का दहन सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में आज किया जायेगा। मेला प्रबंधक संजीव शुक्ला ने बताया कि दशहरा पर्व पर लगने वाले एक दिवसीय बाल दशहरा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है गुरुवार शाम 3 बजे प्रसिद्व लोकगायिका काजल सिंह आल्हा की प्रस्तुती देगी।शाम छ:बजे रामलीला मंचन से पहले भगवान राम की भव्य आरती होगी जिसमे पुलिस कमिश्नरेट के अफसर शामिल होगे।इसके बाद गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुये हिन्दू मुस्लिम युवा रामलीला का मंचन करेगे।जिसके बाद रात 11:52मिनट पर 52फुट के रावण का दहन होने के साथ जबाबी आतिशबाजी छुड़ाई जायेगी।आतिशबाजी प्रतियोगिता में कई जिलो के आतिशबाज भाग लेगे पर विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा।देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।वही बाल दशहरा मेले मे होने वाली हजारो की भीड़ को देखते हुये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मुश्तैद रहेगे।
