अलीगढ़ : बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के पास सोमवार सुबह एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गले में पालीथिन का फंदा पड़ा हुआ था। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच की बात कर रही है।बरौला जाफराबाद निवासी 50 वर्षीय शेर सिंह मजदूरी करते थे। स्वजन के अनुसार वे शनिवार शाम घर से घूमने निकले थे। देर रात तक वापस न आए तो चितित स्वजन ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रविवार को दिन भर खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चल सका। हालांकि स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। न ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हो जाती तो पुलिस भी उन्हें तलाशने में कुछ हाथ-पैर मारती और हो सकता है कि वह उन्हें खोज लेती। सोमवार सुबह कुछ लोगों ने रेलवे लाइन किनारे शव पड़ा देखा। सूचना पर स्वजन व इलाका पुलिस भी पहुंच गई। स्वजन ने शव की शिनाख्त शेर सिंह के रूप में कर ली। शेर सिंह के गले में पालीथिन का फंदा पड़ा हुआ था। सिर, चेहरे व शरीर पर भी कई जगह चोटों के निशान थे। शेर सिंह के बेटे सुशील कुमार, दीपक व कपूर का आरोप है कि पालीथिन की मदद से गला दबाकर व सिर में चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। शेर सिंह तीन बच्चों के पिता थे। घटना के बाद पत्नी माया देवी समेत स्वजन बेहाल हैं।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …