Breaking News

दीवार ढहने से पिता-पुत्र सहित चार की मौत

 

बाराबंकी, । तेज हवाओं के साथ बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग स्थान पर दीवार ढह गईं। इसके मलबे में दबकर पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।असंदरा थाना के बसैगापुर मजरे ढेमा में अरविंद कुमार के घर की दीवार ढह गई। इससे दीवार के पास एक ही चारपाई पर सो रहे 60 वर्षीय अरविंद और उसका आठ वर्षीय पुत्र मिथिलेश मलबे में दब गया। आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित चौकी इंचार्ज दिलावलपुर वेदप्रकाश यादव आदि ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।असंदरा थाना के निधानपुरवा मजरे खुसेहटी गांव में गुरुवार को बारिश के दौरान दीवार गिरने से विश्राम की 60 वर्षीय पत्नी चिल्ला मलबे में दब गई। ग्रामीणों ने उसे मलबा हटाकर बाहर निकाला और गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां मृत घाेषित कर दिया गया। दरियाबाद : ग्राम जेठौती कुर्मियान में रहने वाले गयादीन के मकान की कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में सात वर्षीय उनका पुत्र भानु प्रसाद दब गए। दीवार गिरने के बाद परिवारजन भानु को तलाश रहे थे किसी को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि बच्चा मलबे में दबा है। मलबा हटाए जाने पर बच्चे का शव खून से लथपथ मिला। वहीं, इंदरपुर गांव में बारिश से दिलीप कुमार के मकान की दीवार ढह गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!