खबर दृष्टिकोण बाबर अली
फाजिलनगर /कुशीनगर । बनकटा बाजार में तीन दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 1001 कुंवारी कन्या एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
यज्ञाचार्य पंडित सुभाष चन्द्र शुक्ल समेत बनारस के प्रख्यात आचार्य व वेदाचार्य द्वारा सुबह गणेश एवं भगवान विष्णु की पूजा के बाद कलश यात्रा की शुरुवात यज्ञ स्थल से कोइलसवा बुजुर्ग, कटेया, चौराखास, बघौचघाट से होते हुए दुलदुलिया बाज़ार, हाथी घोड़ा गाजा बाजा के साथ घूर्णकुंड तिरमुहानी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया और उसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा। यज्ञाचार्य पंडित सुभाष चन्द्र शुक्ल ने बताया कि भागवत कथा व अष्टयाम का आयोजन 9 जुलाई तक होगा और भागवत कथा के साथ-साथ संकीर्तन दोपहर और शाम को होगा।इस दौरान यजमान राजवंशी प्रसाद गुप्त, लक्ष्मण मद्धेशिया, लक्ष्मण प्रसाद, शेषनाथ मद्धेशिया, कन्हैयालाल गुप्त, राजेश कुमार, मैनेजर मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, बब्लू मद्धेशिया, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, रामरक्षा, पं० सुभाष चन्द्र शुक्ल, मैनेजर गुप्ता समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।