संवाददाता संतोष कुमार खबर दृष्टिकोण
मिर्जापुर थाना विंध्याचल के अंतर्गत ग्राम गोड़सर सरपती में आज दिनांक 29/ 10 /2023 /दिन रविवार को मां दुर्गा जागरण समिति गोड़सर बाजार के द्वारा भरत मिलाप का आयोजन किया गया था अध्यक्ष ,भरत लाल कुशवाहा, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष नारायण दास प्रजापति के अथक प्रयासों से भव्य भरत मिलाप में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी के माध्यम से जनता के बीच कई झांकियां दिखाया गया और भरत मिलाप कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया
