मानसिक विक्षिप्त महिला को खिलाया खाना।
मानसिक विक्षिप्त महिला की बच्ची रिया को खिलाया बिस्कुट, खरीदकर पहनाए नए कपड़े।
खबर दृष्टिकोण
मानपुर/सीतापुर। शनिवार को सांडा चौकी के मंदिर प्रांगण में एक मानसिक विक्षिप्त महिला अपनी बच्ची के साथ भटक रही थी। बच्ची के तन पर कपड़े भी नही थे, बच्ची ठंड से कांप रही थी। सांडा चौकी इंचार्ज श्यामू कनौजिया को संदेह हुआ कि बच्ची की तबीयत सही नही है व बच्ची की माँ मानसिक विक्षिप्त है, उन्होंने अपने सिपाहियों से जानकारी कराया तो पता चला कि महिला व बच्ची अपने घर से भटक गई है। नाम पूछने पर बच्ची ने अपना नाम रिया बताया, अपना पता बताने में असमर्थ है। किसी भी तरह से चौकी इंचार्ज ने परिवार जनों का संपर्क नंबर का पता लगाकर संपर्क किया तो परिवारीजनों ने बताया कि हम लखनऊ में है, बच्ची और महिला को लेने आ रहे हैं। चौकी इंचार्ज बच्ची और उसकी माँ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भेजवाया गया।जहां बच्ची को उचित इलाज मिल सके।