खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर। ग्राम व मोहल्ला मालसरांय की गाटा संख्या 357 जो राजस्व अभिलेखों मे भीठा के नाम दर्ज है जो सरकार की सुरक्षित भूमि श्रेणी 6 के अंतर्गत आती है जिस पर ग्राम बघाइन के लोगों ने मालसंराय की भूमि भीठा गाटा संख्या 357 अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे हैं। इस संबंध मे दिलीप त्रिपाठी द्वारा सन् 2022 से कई प्रार्थना पत्र दिये गये परन्तु श्रेत्रीय लेखपाल द्वारा रिपोर्ट मे साफ साफ दर्शाया गया कि बघाइन के लोगों का कब्जा पाया गया और धारा 67 की कार्रवाई के लिए पत्रावली कार्यालय मे प्रेषित की जा चुकी है परन्तु यह केवल कागजों पर कार्रवाई होती है अगर धारा 67 की कार्रवाई होती तो न्यायालय तहसीलदार के यहां मुकदमा दायर होता इसके बाद परशीमन मे मालसराय नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आ गया तब नगर पालिका परिषद द्वारा 3 नवंबर 2023को कब्जेदारो को नोटिस जारी करने के बाद अधिकारी कान में तेल डाल के बैठ गये तब दिलीप त्रिपाठी द्वारा 6 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण समाधान प्रार्थना पत्र दिया गया अब देखना है कि प्रशासन द्वारा क्या गाटा संख्या 357 भीठा की भूमि से कब्जा मुक्त कराने मे सक्षम रहेगा कि निष्क्रिय रहेगा।
