खबर दृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव मामला थाना बीघापुर से सम्बन्धित है जहां मंगलवार दोपहर बाद ग्राम माहाई पुल के पास एक व्यक्ति जिसका नाम शिव लाल धोबी पुत्र राजू जाति अनुसूचित जातिधोबी निवासी कूलहा बगहा उम्र 50 साल अपने नाती नैतिक उम्र 8 वर्ष को लेकर अपनी बाईक से घर जा रहा था तभी मोटरसाइकिल अचानक पुल के पास गड्ढे में जाकर अनियंत्रित हो गई गड्ढे में चले जाने के के कारण दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त हुए और फिर मौके पर आई गंभीर चोटों के कारण शिवलाल की मृत्यु हो गई तथा नाती नैतिक उम्र 8 वर्ष घायल हो गया जिसे स्थानीय पी एच सी बीघापुर में एडमिट कराया गया और वो फिलहाल खतरे से बाहर है वहीं शिवलाल को डाकटरों ने मृत घोषित करदिया है वही मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची थाना बीघा पुर पुलिस ने शव को कबजे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ऐसे में मौके पर लायन आर्डर की कोई समस्या नहीं आई। वही थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार शुकला ने बताया की शवको शव विच्छेदन गृह उन्नाव भेजा जारहा है।