खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र के मानसरोवर योजना में रहने वाले एक सेवानिवृत्त निरीक्षक के पेन्शन खाते से बिना खाताधारक के जानकारी रूपये निकलते रहे और बुजुर्ग खाताधारक को जांनकारी तक नहीं हुआ | जब बैंक में पासबुक की इंट्री कराने पहुंचे तब पैसा निकलने की जानकारी हुआ | पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मान सरोवर योजना एलडीए कालोनी निवासी जितेंद्र सिंह के अनुसार वह निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त है और उनका पेन्शन खाता एसबीआई बैंक जेल रोड शाखा में है। पीड़ित का पेन्सन जवाहर भवन लखनऊ ट्रेजरी से इसी खाते में आता है। वही पीड़ित का आरोप है कि बीते 1 अप्रैल से 30 जून तक उनके पेन्शन खाते से 4,77,829 रूपये निकल गए। जिसकी जानकारी उसे पासबुक इन्ट्री कराने के दौरान हुई। वही पीड़ित का आरोप है कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छल द्वारा गलत नियत से उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं जिसकी कोई उन्हें बैंक द्वारा भी नहीं दिया गया और न ही उनके फोन पर पैसे निकलने का कोई मैसेज आया | जिसकी जानकारी होने पर बुजुर्ग ने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है |