Breaking News

ईवीएम मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

 

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व 177 बछरावां (अ0जा0) सामान्य प्रेक्षक मधुष्मिता साहू, 179-हरचन्दपुर सामान्य प्रेक्षक वीना एन माधवन, 180-रायबरेली कांतिलाल डांडे, 183-ऊँचाहार सामान्य प्रेक्षक विशाल गुप्ता सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों/समस्त एसडीएम आदि अधिकारियों की उपस्थिति/मध्य पारदर्शी तरीके से एनआईसी हाल में चार विधानसभाओं के ईवीएम व वी वीवीपैट सीयू, बीयू आदि मशीनों के द्वितीय रेंडमाइजेशन ऑनलाइन किया गया। जिससे चारों विधानसभाओं के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों ने देखा तथा प्रक्रिया पर पूरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए अपने हस्ताक्षर भी किये।कंप्यूटर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन करने के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभावार सूची उपलब्ध कराई गई। जनपद की 04 विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ हेतु 1557 बीयू, 1557 सीयू तथा 1557 वीवीपैट लगाई गई है जिसमें रिजर्व मशीनें भी शामिल है, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विधानसभा 177-बछरावां (अ0जा0) के पोलिंग बूथों हेतु 385 बीयू, 385 सीयू तथा 385 वीवीपैट, विधानसभा 179-हरचन्दपुर में 371 बीयू, 371 सीयू तथा 371 वीवीपैट, विधानसभा 180-रायबरेली में 408 बीयू, 408 सीयू तथा 408 वीवीपैट एवं विधानसभा 183-ऊँचाहार में 393 बीयू, 393 सीयू तथा 393 वीवीपैट मशीन बूथों पर लगाई गई हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों से कहा कि रेंडमाइजेशन का उद्देश्य निर्वाचन के कार्यो में पूरी तरह से पारदर्शिता को प्रदर्शित करने के साथ तथा सभी की सहमति होना जरूरी है। रेंडमाइजेशन का कार्य उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में आॅन लाइन किया गया है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आयोग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू है। जिसका सभी को कड़ी से अनुपालन करना जरूरी है।अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एडीआईओं इंजेश सिंह, मो0 राशिद एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!