खबर दृष्टिकोण समीर खान
लखनऊ।नगर निगम लखनऊ द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निरीक्षण और सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जोन-06 के जोनल अधिकारी मनोज यादव द्वारा मंगलवार को वार्ड न्यू हैदरगंज द्वितीय के मलपुर चौकी पक्काबाग से न्यू हैदरगंज पुलिया तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के दोनों ओर कूड़ा, झाड़ियां तथा नालियों में पॉलीथीन एवं सिल्ट जमा थी। इससे यह स्पष्ट हुआ कि कई दिनों से इस क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं की गई। मार्ग पर नियुक्त सफाईकर्मी भी अनुपस्थित पाया गया। इससे पहले भी जोनल अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था एस.एस. सर्विसेस को उक्त मार्ग को साफ रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया गया।इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एस.एस. सर्विसेस पर अंतिम चेतावनी के साथ 25,000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में पुनः निरीक्षण के दौरान किसी भी क्षेत्र में गंदगी पाई गई, तो संस्था को वार्ड से कार्यमुक्त करने हेतु नगर आयुक्त को संस्तुति पत्र भेजा जाएगा। इसी क्रम में सआदतगंज में स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक तथा लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सरीपुरा, कनक सिटी, सोना भट्टा सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही रिक्शा ट्रालियों एवं ठेलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।



