खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान व डायरिया रोको अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न ब्लाकों के गांवों में विभिन्न स्वास्थ्य सेवायें,जागरूकता गतिविधि की गईं। कसमण्डा ब्लाक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी निर्मला नंदिनी के संचालन में दस्तक अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ०आर०एस० कार्नर संचालित है, जिनके माध्यम से आम जनमानस में दस्त रोगों के प्रति जन जागरण व उसके बचाव से ओ०आर०एस० का प्रयोग हो प्राथमिकता है। रामपुरमथुरा में डायरिया रोको अभियान के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता,प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र रेउसा ब्लाक के ग्राम रतनगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें डा० कमलेश चन्द्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीम एवं डा दीपेन्द्र वर्मा द्वारा प्रभावित 198 लोगों को दवाईयां एवं 150 पैकेट ओआरएस वितरण किया गया। 10 बुखार के मरीज व शेष सामान्य बीमारियों के मरीज देखे गये।