(मोहनलालगंज में विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओ की कार्यशाला का हुआ आयोजन)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सत्यशिव रिसॉर्ट्स में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विधानसभा वार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उसके बाद कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा अवध क्षेत्र की उपाध्यक्षा डॉ श्वेता सिंह ने कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी के उद्भव व विकास के बारे में बताया।वहीं द्वितीय सत्र में भाजपा लखनऊ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने संगठन के विस्तार के बारे में बताया।जबकि तीसरे व अंतिम सत्र में मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।इस अवसर पर पूर्व विधायक व भाजपा अवध क्षेत्र की उपाध्यक्षा चंद्रा रावत विधानसभा संयोजक शम्भूनाथ पाण्डेय नगर पंचायत काकोरी के अध्यक्ष रोहित साहू मण्डल प्रभारी सन्तोष शर्मा मण्डल प्रभारी शिव कुमार रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



