खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। आमजन को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है। आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें समय सीमा के भीतर निस्तारित की जाए इस बात पर भी प्रशासनिक अमले का ध्यान है। माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना सतरिख में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समाधान दिवस में पहुंचे। संपूर्ण थाना दिवस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने थाना दिवस मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।