खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पत्नी की बीमारी से परेशान होकर किसान ने शुक्रवार तड़के अस्पताल के गेट की रेलिंग में फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया घटना का सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप से हरदोई जनपद के राघवपुर गांव निवासी देशराज कुशवाहा (36) पेशे से किसानी करते थे। उनकी पत्नी पूजा लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थी जिसका इलाज चल रहा हैं। मृतक ने सोमवार को अपनी पत्नी को लखनऊ के पारा क्षेत्र के पूर्वीदिन खेड़ा एक निजी कुसुम अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक बड़े भाई लालता प्रसाद कुशवाहा के मुताबिक, भाई पत्नी की बीमारी को लेकर अवसाद में थे। बृहस्पतिवार देर रात हरदोई के एक डॉक्टर को फोन भी किया। इसके बाद शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे अस्पताल के मुख्य गेट की रेलिंग में गमछे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़े भाई के मुताबिक मृतक बीते डेढ़ माह में पत्नी के इलाज में दो लाख रुपये खर्च हो चुके थे। उन्होंने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों से इलाज के लिए उधार भी लिया था। परिवार में दो बेटी शीतल, सौम्या व दो बेटे गोपाल और शिवा हैं। फुटेज में दिखाई पड़ा कि मृतक पहले सड़क पर टहला और फिर फांसी का फंदा लगा अपनी जान दे दी |