Breaking News

आम आदमी ने पदयात्रा रैली निकालकर जताया विरोध

 

रोहितसोनीउरई

दैनिक खबर दृष्टिकोण

 

उरई जालौन

उरई जालौन 29 अगस्त को आम आदमी पार्टी जालौन ने जिला प्रभारी अर्पित सिंह चौहान तथा जिलाध्यक्ष सुनील परिहार के नेतृत्व में एक विशाल पद यात्रा /बिरोध प्रदर्शन अपने सभी साथियों और पदाधिकारीयों समेत सभी विगों के जिला अध्यक्षों के साथ नगर मुख्यालय उरई में पीली कोठी से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके महगाई और जी. एस. टी. के विरोध में पद यात्रा की शुरुआत की और यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये केंद्र और प्रदेश सरकार के महगाई और दूध बा दही पर लगाई गयी जी एस टी विरोधी नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट तक गयी जिसका यहीं पर समापन किया गया और यहीं पर आये हुये सभी साथियों को जिला प्रभारी जालौन और जिलाध्यक्ष ने सम्बोधित किया और आगे भी ऐसे ही सांगठनात्मक ऐकजुटता से कार्य करने की बात कही पद यात्रा में आये हुये सभी साथियों को स्वल्पहार कराया गया और जिला महासचिब रायकवार ने आये हुये सभी साथियों का आभार व्यक्त किया

इस यात्रा का आवाहन पार्टी के राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया था यात्रा के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी जालौन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने चंद उद्योगपति/ पूजीपति मित्रों को 15 लाख करोड रूपये की रेवड़ी बांट देने व रोज बेतहाशा बढ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ हमारी पार्टी का आंदोलन ऐसे ही समय समय पर जिले में चलता रहेगा पार्टी के जिला महासचिव प्रवीण रायकवार ने कहा कि हम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब केंद्र वा प्रदेश सरकार से डरने बाले नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार आज के दौर में डर और लोभ की राजनीति सी बी आई और ई डी को तथा 20 20 करोड़ रूपये का प्रलोभन देने का कार्य रखकर कर रही है जिसका आम आदमी पार्टी प्रखरता से हमेशा विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी

आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से अर्पित सिंह चौहान जिला प्रभारी जालौन, सुनील परिहार जिलाध्यक्ष,अजीत सिंह राजावत पूर्व जिला संगठन निर्माण सह प्रभारी, दीपशिखा श्रीवास पूर्व बिधानसभा प्रभारी उरई,प्रवीण रायकवार जिला महासचिव, यशयपाल सिंह टिकुरी जिला उपाध्यक्ष, मम्मू खान जिला उपाध्यक्ष,छुन्ना बस्ती जिला सचिव,शिवराम पाल प्रदेश सचिव शिक्षक प्रकोष्ठ,सतेंद्र शर्मा प्रदेश सचिव पंचायत प्रकोष्ठ,कुमार गौरव प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ,आशाराम आजाद जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि,गौरव चौधरी जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ,भूप सिंह जिला सचिव,अब्दुल हामिद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विंग,मुकेश राजपूत जिलाध्यक्ष युवा विंग,अयूष रायकवार जिला महासचिव यूथ विंग,वरुण दुवेदी नगर अध्यक्ष जालौन,रंजना अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला विंग, प्रियंका रघुवंशी जिला महासचिव महिला विंग, दीपशिखा श्रीवास सदर बिधायक प्रत्याशी, शेरसिंह पांचाल ब्लॉक अध्यक्ष,राकेश अग्रवाल वरिष्ठ साथी, जगदीश गुप्ता वरिष्ठ साथी, राम किशोर खरे वरिष्ठ साथी, प्रखर बाजपेयी, केशव कश्यप नगर अध्यक्ष कोंच,मानवेन्द्र सिंह, महेंद्र कुमार ददरी, रामानंद श्रीवास,विकास चौधरी, विवेक, अवधेश कुमार वकील,सुरेश भगवान जी,मनोज कुशवाहा, धर्मेंद्र बाल्मीकि, छोटे पटेल,विनोद रजक, राजा भैया पटेल, राम रूप परिहार, मनमोहन परिहार,गोविंद सिंह कुशवाहा,अंकित मिश्रा, गजराज सिंह जाटव,देवेंद्र पांचाल, राजू पांचाल,श्याम पटेल, सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!