ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी: । आराजी लाईन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में शुक्रवार को *ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स* के तत्वावधान में सामाजिक गतिविधियों के निर्वहन हेतु बच्चों के शैक्षणिक उत्साहवर्धन के लिए बैग व स्टेशनरी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग और अन्य स्टेशनरी वितरित किए गए। नए और सुंदर बैग पाकर बच्चे बहुत प्रफुल्लित हुए। बच्चों को संबोधित करते हुए सी ए जमुना शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वंचित परिवारों के बच्चों को भी महत्व प्रदान करते हुए इनका उत्साहवर्धन करना है। ग्राम प्रधान रामचरण यादव ने अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने की अपील किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना दुबे ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सहायक अध्यापिका डॉ रेनू श्रीवास्तव ने किया, एoआईoएफoटीoपीo ने कुल लगभग 500 बच्चों में बैग वितरित किए गए। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, प्राथमिक विद्यालय पिशाच मोचन, माय लाइफ फाउंडेशन, उर्मिला फाउंडेशन, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, प्राथमिक विद्यालय अमौली में किये गया। कार्यक्रम संयोजन में वेस इंडिया का उल्लेखनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम में फेडरेशन से ओपी शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अजय सिंह, आसिम जफर, राजीव पांडे, संजय वर्मा, आशुतोष सिंह, शशिकांत शुक्ला, विद्यालय से भावना दुबे, राजेश चंद्र, रेनू श्रीवास्तव, उषा, रजनी, सुषमा, हेमलता, वेस् इंडिया से डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि जिस देश के बच्चे सशक्त होंगे, वह देश हर क्षेत्र में परचम लहराएगा। संगठन बच्चों की शिक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है।