ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार धानुक ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव में रहने वाले नियाजुल अपने भाई सिराजुल अहमद व इमरान अहमद के साथ मिलकर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये उसे देखकर गाली देने लगे,जब उसने विरोध जताया तो नाराज दबंगो ने लाठी डंडो से बुरी तरह उसकी पिटाई करने के बाद बाइक व मोबाइल तोड़ दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में थाने पहुंचर पुलिस से शिकायत की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियो पर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया।