ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।रायबरेली जनपद के एक गांव निवासी छात्रा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा में किराये के मकान में रहकर एक निजी कालेज से डीफार्मा की पढाई कर रही है।छात्रा ने बताया बीते गुरूवार की सुबह साढे ग्यारह बजे के करीब दबंग किस्म के गौरव सिंह उर्फ सुखदीप अपने तीन अज्ञात साथियो के साथ मिलकर छत से कूदकर उसके कमरे में आकर मुंह में कपड़ा ठूस कर कमरा अंदर से बंद कर जबरन उसके कपड़े उतारकर शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश करते हुये छेड़छाड़ की।दबंग आरोपियो ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया ओर पुलिस से शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी।चिखाने चिल्लाने पर उसकी पिटाई कर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद डरी सहमी पीड़ित छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित छात्रा ने शिकायत की है मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।



