ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र कसरावाॅ गांव निवासी संजय ने बताया उनका 20 वर्षीय बेटा विकास अपने नाना मोहन के घर हरिकुवरखेड़ा,निगोहां में रहकर एक निजी टाइल्स फैक्ट्री में काम करता था।बुधवार को नाना अपनी रिश्तेदारी में चले गये घर मे मामा नीरज व मामी थी ओर बेटा विकास काम पर चला गया था,काम से वापस आकर बिना खाना खाएं घर के बरामदे में सोने चला गया और मामा और मामी छत पर सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब मामा मामी सोकर उठे तो विकास को विस्तर पर न पाकर आवाज लगाई तो कोई जवाब नही मिला जब कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो अंदर से बंद मिला जिसके बाद उसने अपने पिता के साथ निगोहां पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फांसी लगाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।मृतक के परिवार में मां व एक भाई व बहन है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में फांसी लगाने का कोई भी कारण पता नही चला है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने ने बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।