खबर दृष्टिकोण बाराबंकी रोहित रस्तोगी ।
जनता के द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार परिवहन विभाग में फैले दलालों की मिल रही शिकायतों पर उप जिलाधिकारी नवाबगंज रल्ला पल्ली जगतसाइ के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण क्षेत्राधिकार नगर जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी नगर कोतवाली अजय त्रिपाठी टीमों का गठन करके ए आरटीओ ऑफिस पर छापामारी की गई टीम को देखते ही दफ्तर के आस पास फैले दलालों में अफरा तफरी मच गई कुछ दलाल तो शटर बंद कर भागने की फिराक में थे की गई छापेमारी में लगभग एक दर्जन दलालों को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेजा गया उप जिलाधिकारी नवाबगंज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कोई भी दलाल कार्यालय में प्रवेश नहीं करेगा अगर भविष्य में ऐसा होता है तो अधिकारियों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई।



