खबर दृष्टिकोण अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा/जालौन,पुलिस व एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है जब चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन गांजा तस्करो को 23 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया पुलिस की पूछताक्ष मे उक्त लोगो ने बताया की उक्त गांजा कदौरा क्षेत्र मे बेचने के लिए लाये थे वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्त में लिया गया
गौरतलब है की कदौरा क्षेत्र मे अवैध रूप से गांजा बिकने की सूचना पुलिस को काफ़ी दिनों से मिल रही थी बुधवार को कदौरा पुलिस व एसओजी उदनपुर बैरियल के पास चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी तीन युवक बोरी लिए आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताक्ष की तो वो भागने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया और बोरी की तलाशी ली तो उसमे गांजा निकला पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेंद्र पचौरी व थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डे ने खुलाशा करते हुए बताया की पकडे गए आरोपियों ने अपना नाम विवेक दीक्षित निवासी ग्राम रेव तहसील मोठ जनपद झाँसी नीरज राय निवासी ग्राम धमोंरा थाना ओरक्षा रोड छतरपुर एवं सुरेश कुमार थाना मुहमदाबाद थाना डकोर बताया उन्होंने बताया की उक्त लोग कदौरा क्षेत्र मे गांजा की तस्करी काफ़ी दिनों से कर रहे है पुलिस ने तीनो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यालय भेज दिया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है