संवाददाता/रघुनाथ सिंह /ख़बर दृष्टिकोण /लखनऊ ।
आज दिनांक 12 मई 2022 को संजय गांधी PGI संस्थान के ऋुति आइडोटोरियम मैं इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर आर के धीमान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्रीमती नारदी भट्ट कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही इस अवसर पर संस्थान में इंटरनेशनल नर्सेस डे वीक उत्सव के अंतरगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो कि इस प्रकार है।
आयोजन जो कि 06/05/22 से प्रारंभ होकर आज सम्पन्न हुए निम्न प्रकार है।
1.रक्त दान ०६/०५/२२२तक
२. स्पोर्ट में चेस प्रतियोगिता बैडमिंटन मटका फोड़ का आयोजन हुआ।
३.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेविनार श्रंखला का आयोजन हुआ।
४. साइंस कृत्य सेसन भी आयोजित किया गया जिसमें कई प्रकार के पाठ्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
५. अस्पताल के सभी वार्डों से वहाँ के सभी स्तर पर असेसमेंट कराया तथा पोस्टर प्रतियोगिता के आधार पर मूल्यांकन हुए विशिष्ठ अतिथि एवं उसके ऊपर के स्तर पर पुरस्कृत किया गया।
इसी के साथ संस्थान द्वारा विशिष्ट कार्य करने वाली नर्स शीर्ष को वैस्टर्न नर्स अवार्ड दिया गया साथ ही कोविद नाइनटीन के समय सभी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी पुरस्कृत किया गया इसी के साथ संस्थान से रिटायर्ड नर्सेज को लाइफ़टाइम आचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉक्टर आर के धीमान साथ में डॉक्टर गौरव अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी के पालीवाल चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी महासंघ यूनियन के महामंत्री धर्मेश सहित संस्थान के अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया इंटरनेशनल नर्सेस डे का आयोजन संस्थान की चीफ़ नर्सिंग ऑफ़िसर श्रीमति लाइजिमा कालिब सोलंकी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।