Breaking News

बच्चों सहित महिला लापता

जिला सीतापुर की बड़ी खबर

जिला सीतापुर के तहसील सिधौली ब्लाक गोंदलामऊ के अंतर्गत ग्राम धरौली की रहने वाली एक महिला जो कि दो बच्चों के साथ में घर से अपने भाई को भैया दूज लेकर गई थी परंतु वह बच्चों को लेकर अपने घर ना पहुंची यह पता उसके पति राकेश कुमार को चली वह अपने ससुराल जाकर इसकी जानकारी ली ससुराल वालों का कहना है कि रेखा यहां पर आई ही नहीं थी राकेश उसी तरह वापस अपने घर ग्राम पंचायत धरौली वापस लौट आया रेखा अपने घर से 6/11/2021 को अपने घर से निकली थी लगभग 12:00 के करीब जब काफी खोज के बाद उसका पता ना चला तो थाना संदना जाकर उनके परिवार जन गुमशुदा की एफ आई आर दर्ज कराई रेखा राकेश की पत्नी थी ग्राम बरौली पोस्ट स्वामी थाना संदना जनपद सीतापुर की रहने वाली है आयु लगभग 26 वर्ष लंबाई 5 फिट लगभग है उसका रंग गेहूं चेहरा लंबा दुबला बदन घर से जाते समय लाल साड़ी व पैरों में चप्पल पहने हैं गुम होने की दिनांक 06/11/2021 समय लगभग 12:00 बजे दिन में घर से त्यौहार मनाने हेतु मायके ग्राम दुर्गापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर के लिए अपने घर बच्चों रमसा एक लड़का आलोक उम्र लगभग 5 वर्ष वह लड़की गंगा जली उम्र लगभग 2 साल 6 मंथ की है वह घर से ऑटो से निकली थी गुमशुदा के संबंध में कोई जानकारी होने पर नंबर पर संपर्क थाना प्रभारी संदना 94544 042 65 संपर्क करें राकेश क्या कहना है कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले से काफी अजीब तरीके से बातें करती थी राकेश कानपुर में मिठाई की दुकान पर कारीगर के पोस्ट पर काम करता था या सूचना उसको मिली तभी वह अपने ससुराल जाकर जानकारी की वहां पर जानकारी ना होने के बाद वह अपने घर वापस लौट आया राकेश और उसके परिवार रेखा राजपूत की काफी खोज में लगे हुए हैं राकेश पुत्र छोटेलाल राजपूत जो कि ग्राम पंचायत धनौली के रहने वाला है काफी खोज के बाद भी उसको कोई सुराग ना मिला।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!