Breaking News

स्कूली बच्चों ने मनाया विदाई समारोह

 

महमूदाबाद/सीतापुर।

तहसील क्षेत्र के सेमरी चौराहा स्थित संजू प्रजापति स्मारक इण्टर कॉलेज में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। एसडीएम शिखा शुक्ला एवं सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन रमेश बाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर के माथे पर रोली तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भोज का आयोजन भी किया गया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है इसमें अनुशासित ढंग से शिक्षा ग्रहण करकर ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यार्थी आपस ने प्रेम व सामंजस्य की भावना को और मजबूत करें। शिक्षा प्राप्त करने के दौरान किए संघर्षों के बारे में जब उपजिलाधिकारी ने सभी को बताया तो छात्र छात्राओं ने प्रेरित होकर प्रांगण को तालियों की गूंज से भर दिया। इस मौके पर भाजपा नेता मोहन बारी,सर्वेंद्र विक्रम सिंह,कमलेश तिवारी,पप्पू रावत, लोकपति वर्मा,आलोक वर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!